Sitemap क्या है? – Sitemap in Hindi

Sitemap एक फाइल होती है जिसमे आपके वेबसाइट के important pages, videos और दूसरी फाइल्स के लिंक्स मैजूद होते है। सर्च इंजिन्स जैसे की google, sitemap का इस्तेमाल करके आपकी वेबसाइट के सभी pages को आसानी से crawl या index कर पाते है।

Sitemap सर्च इंजिन्स को ये जानकारी भी देते है की आपकी website के कोनसे इम्पोर्टेन्ट pages है, उन्हें कब publish या update किया गया है।

आमतौरपे sitemap xml फॉर्मेट में होता है, जिसका extension .xml है। निचे दिए गए इमेज में आप देख सकते है की sitemap का स्ट्रक्चर कैसा होता है। ये sitemap wordpress के एक plugin के हेल्प से बनाया गया है जिसका नाम है yoastseo.

sitemap क्या है

अगर आप किसी plugin का इस्तेमाल नहीं करते है तो आपको manually xml टैग्स की मदद से sitemap बनाना होगा, तब वो कुछ इस तरह से होगा:

xml sitemap

Sitemap के प्रकार

Generally sitemap दो प्रकार के होते है, HTML sitemap और XML sitemap.

HTML Sitemap

यह sitemap वेबसाइट के visitors या users के लिए बनाया जाता है। यह एक html पेज होता है जिसपे वेबसाइट की categories और इम्पोर्टेन्ट pages के लिंक दिए होते है, इसकी मदद से user वेबसाइट को आसानी से navigate कर पता है।

HTML Sitemap

XML Sitemap

ये sitemap xml टैग्स की मदद से बनाया जाता है। इसकी हेल्प से सर्च इंजिन्स वेबसाइट के सभी pages और files को आसानी से index या crawl कर पाते है।

xml sitemap example

में आशा करता हू इस article से आपको sitemap kya hai ये जानने में हेल्प मिली होगी। अगर आपका कोइ सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *